राज्य की प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं में लगेगी सावित्री बाई फूले की तस्वीर,,,,, मुख्यमंत्री की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,

0
262

राज्य की प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं में लगेगी सावित्री बाई फूले की तस्वीर,,,,,

मुख्यमंत्री की घोषणा के परिप्रेक्ष्य में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,

रायपुर::::::सीएम भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में सावित्री बाई फूले की फोटो चित्र लगाने के निर्देश संचालक लोक शिक्षण ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया हैं।

उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि जिन स्कूलों में महिलाओं में शिक्षा का अलख जगाने वालीं महान विभूति सावित्री बाई फूले के फोटो चित्र लगाए जा चुके हैं, उनकी सूची भिजवाएं।

मुख्यमंत्री बघेल द्वारा राजनांदगांव जिले के गंडई में 3 जनवरी 2022 को समाज सुधारक सावित्री बाई फूले जयंती एवं सम्मान समारोह में प्रदेश के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में सावित्री बाई फूले की फोटो लगाने एवं उनके व्यक्तित्व का संक्षिप्त विवरण पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की थी।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मुख्यमंत्री की घोषणा पर समुचित कार्यवाही किए जाने के लिए 2 मार्च को संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को पत्र प्रेषित किया गया।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को भी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

संचालक लोक शिक्षण ने पुनः जिला शिक्षा अधिकारियों को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here