भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व महामंत्री केदार कश्यप का दंतेवाड़ा में हुआ भव्य स्वागत,,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,
दंतेवाड़ा:-मांई दंतेश्वरी मंदिर में किया दर्शन ,कार्यालय पहुँच बलीराम कश्यप की प्रतिमा में किया माल्यार्पण,,,,,
नियुक्ति के बाद तीनो नेताओं का प्रथम दंतेवाड़ा आगमन,कार्यकर्ताओ मे भरा जोश ,,,,,
दंतेवाड़ा:::::::भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव,नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व महामंत्री केदार कश्यप के आज प्रथम दंतेवाड़ा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष एक दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंचे है और कार्यकर्ताओं में जोश भरा । दंतेवाड़ा आगमन पर शहर मे जगह जगह चौक चौराहो से काफिले के गुजरने पर भाजपा मण्डल व मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत ।
अपरान्ह तीन बजे सुकमा से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव,नेता प्रतिपक्ष चंदेल व महामंत्री कश्यप नकुलनार पहुँचे । जहाँ महाराणा प्रताप चौक पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कुआकोंडा मण्डल ने आत्मीय स्वागत किया । पातररास नगर पालिका चौक से भाजयुमो की बाईक रैली व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का काफिला, बैंक चौक होते हुए बस स्टैंड चौक से मेन रोड होते हुए सीधे जय स्तम्भ चौक दंतेश्वरी मंदिर पहुंचा । प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया । जिसके बाद साव का काफिला टेकनार चौक होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचा जहाँ बस्तर के पारम्परिक ढ़ोल नृत्य की अगुवाई मे प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय के गेट से अंदर पहुंचे व पूर्व सांसद बलीराम कश्यप की प्रतिमा में माल्यार्पण किया तत्पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए । स्वागत व गरिमामयी आयोजन से अभिभूत नेतागणो ने आज दंतेवाड़ा मे ही रात्रि विश्राम किया ।
आज स्वागत व रैली के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी,जिला प्रभारी डा. सुभाऊ कश्यप,सह प्रभारी जी वेंकट,विधानसभा प्रभारी अरुण भदौरिया,प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी, किरण देव,अ ज जा मोर्चा प्रदेश महामंत्री नन्दलाल मुडामी, महामंत्री द्वय संतोष गुप्ता, धीरेन्द्र प्रताप, नविन विश्वकर्मा, अभिमन्यु सोनी, रामबाबू गौतम, श्री कुमार भदौरिया,पूरण सोनी, कमला विनय नाग,महेन्द्र अधिकारी, दुर्गा सिंह चौहान, जगत पुजारी,आर सी नहक, राजन महेश्वरी, मुकेश शर्मा, सत्यजीत सिंह चौहान, राकेश कुशवाहा, सुनीता भास्कर, उर्मिला तामो, सत्यनारायण महापात्र,अनिल जॉर्ज,मनीष सुराना, दीपक बाजपेयी,कुलदीप ठाकुर,रामु नेताम,जसवीर नेगी, पायल गुप्ता, ममता गुप्ता, लता मरकाम, सरिता उइके, सुमन प्रभा यादव, मुन्ना मरकाम,कुणाल ठाकुर, खीरेन्द ठाकुर, धनसिंह नाग, नजमुल हक़,सुधराम भास्कर,श्रवण कड़ती,श्याम सिंह,भुवनेश्वर भारद्वाज, सुमित सरकार, डी पी मिश्रा, सोमडू कोर्रम, राजमन सिंह ठाकुर,अंति वेक, संगीता नेताम, बैसू मंडावी,उमेश्वर पुजारी, बद्रीनाथ पुजारी,जयदयाल नागेश, आशीष चौहान, महावीर महेश्वरी,ऊर्दो ठाकुर,मोहन ठाकुर,कामों कुंजाम,रुपन मण्डल, अनोज भदौरिया,रवि भदौरिया, राघवेंद्र गौतम, कृष्णकांत शिवहरे,मंजू छालीवाल,राजेश बोर्बन, जय भंसाली, पिसे वट्टी, शैलेश अटामी, शालीनी कर्मा,फातिमा कुरैशी,रति राम, राजतिलक यादव, निखिल नाग, विमला नाग,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे |