*माटी पुत्र भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विकास के प्रति समर्पित – पीयूष सोनी*

0
80

 

माटी पुत्र भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विकास के प्रति समर्पित – पीयूष सोनी की रिपोर्ट:-

डौंडी- प्रदेश के मुखिया पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में मेल मुलाकात कर बॉलीवुड में एक दिन के लिए सीएम पद का चैलेंज स्वीकार कर फिल्म नायक का किरदार निभाए अभिनेता को पीछे छोड़कर स्वयं असल मे परिभाषा लिख रहे है। जिसका जीता जागता उदाहरण है कि वे ना केवल भेट मुलाकात कर रहे है अपितु उनके सामने आ रहे शिकवा शिकायत का त्वरित निराकरण करते हुए सम्बंधित दोषी जनों को करनी की सजा भी तत्काल देते आ रहे है। जिसमे यह कहना वाजिब नही होगा कि उन्होंने किस किस को उनकी गलती की सजा दे दी गई है। पर उनका भेट मुलाकात पूरे छत्तीगसढ़ में समा गई है कि वे किस हृदय व किस व्यक्तित्व के धनी है। वे प्रदेश के हर कृषक, प्रत्येक वर्ग के साथ ही उलजुलूल आरोप प्रत्यारोप लगाने वालों का मुंह इसलिए सिलते नजर आ रहे है कि वह सभी वर्गों का ख्याल प्रदेश हित मे रखते आ रहे है। एक बच्चा भी अपनी पैदाइस होते ही उम्र का तकाजा नही रख सकता उन्हें भी अपने कार्यकाल में मौका मिलना चाहिए। इससे पूर्व 15 सालों के कार्यकाल या इससे पूर्व के कार्यकाल का आकलन जनता स्वयं करे। इस ओर मंत्री प्रतिनधि पीयूष ने हमारे प्रतिनधि से कहा कि बदलाव होना या हो जाना यह जनता की ओर निर्भर करता है कि वह किसका कार्यकाल को पसंद करते है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल व डौंडीलोहारा की विधायिका ने मिलकर डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र व बालोद जिला को कई सौगात दी गई वे देते आ रहे है जो कि पूर्ववर्ती सरकार ने इस दिशा में कोई कदम ही नही उठाया गया। जिससे जनता ने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया और पूर्व शासन के विकास कार्यो को नकारकर वर्तमान क्षेत्रीय विधायक भेड़िया के दो पंचवर्षीय कार्यकाल व प्रदेश में बनी भूपेश बघेल की सर्वहितकारी की योजनाओं की प्रशंसा ना केवल देश प्रदेश के अलावा विश्व भर में किया जा रहा है। जिससे चिड़े विपक्षी दलों को आरोप लगाने के शिवा कोई और रास्ता नजर नही आ रहा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात हो या राज्य विकास में उनके द्वारा लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय विपक्षी दलों के सीने पर दाल पीसने के समान लगते नजर आ रहा है। जबकि राज्य सरकार भूपेश बघेल सबके हित मे कार्य कर रहे है उन्होंने छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा गरवा अउ घुरवा बाडी के तहत छत्तिसगढ़ को एक अलग पहचान दिलाकर प्रदेश व देश का पहला कृषक सीएम होने का गौरव हासिल किया फिर प्रदेश में विनिन्न योजनाओं का अमलीजामा पहनाकर सर्वत्र समूह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया वही प्रत्येक ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो पर विकास की गंगा बहाते आ रहे है। मंत्री प्रतिनधि पीयूष सोनी ने यह भी की प्रदेश के मुखिया शिक्षकर्मियों को वादा अनुरूप शिक्षक बनाकर उन्हें पद्दोन्नति दिलायी गई वही हर शासकीय कर्मचारियों को वे स्वतः ध्यान रखकर उचित निर्णय ले रहे है जिसमे सभी की भलाई हो सके। आज समूह महिलाएं सहित हर कृषक व अन्य वर्ग आत्मनिर्भर बनते जा रहे, जो पिछले कार्यकाल के मार्गदर्शको को यह बात चुभते जा रही है। अंत मे यह कहा कि चिंता मत करो काका अभी जिंदा हे। वो हा सबके ख्याल राखथे, अऊ हमेशा राखही। गौरतलब है कि भेट मुलाकात पर बालोद जिला में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ठेठ छत्तीसगढ़िया भाषा , गरीबो के घर जाकर प्रीत भोजन करना व उनके परिवार में गुजरे स्वजनों के प्रति ढांढस बांधना और करोड़ो की विकास कार्यो की घोषणा व तमाम लोगों के बीच पहुँचना एक छत्तीसगढ़ के मुखिया की असली पहचान ही काफी है। जिसका बालोद जिला के सर्वत्र लोग प्रशंसा करते तक नही रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here