डौंडी- लोहारा क्षेत्र में प्रदेश सरकार की नीतियों से उपजे जनाक्रोश व विरोध से भयभीत भूपेश सरकार ने कुसुमकसा दल्लीराजहरा आगमन के पूर्व प्रशासनिक अमले का दुरुपयोग करते हुए तानाशाही रवैया से आपातकाल की याद ताजा करा दी एक ओर जहां दल्ली राजहरा में सैकड़ों व्यापारियों की समस्या सुनने समय नहीं देकर रोड शो में व्यस्त रहे जिससे व्यापारियों के
कोपभंजन का शिकार होना पड़ा मुर्दाबाद व हाय हाय के नारे हुए वहीं कुसुमकासा में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुव के निज निवास से पुलिस पेट्रोलिंग की टीम ने विक्रम ध्रुव सहित भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ सह संयोजक मनन गुप्ता, दल्ली राजहरा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव मानकर, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष साल्हे ज्ञानेश्वर प्रसाद, अभिषेक भरद्वाज को अकारण ही गिरफ्तार कर थाने में बैठाया गया विक्रम घ्रव ने कहा कि भूपेश बघेल केवल कांग्रेसियों के मुख्यमंत्री नहीं है वह पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता के मुख्यमंत्री हैं अगर यहां की जनता उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहती है तो इसका अधिकार उन्हें भी मिलना चाहिए क्षेत्र की जनता की समस्याओं से निरंतर शासन प्रशासन को अवगत कराता हूं जिसको अपराध मान कर मुझे आज थाने में बैठाया गया देर रात तक थाने से भाजपा नेताओं को नहीं छोड़ा गया अंततः जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने थाने में जाकर सभी को छुड़वाना पड़ा