ग्रामीण की हत्या मे शामिल,माओवादी मिलिशिया सदस्य
गिरफ्तार, थाना उसूर, STF और केरिपु 196,229 की संयुक्त कार्यवाही ,,,,,,,,,,,,
दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर::::::::जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 18-9-2022 को थाना उसूर ,एसटीएफ और केरिपु 229 एवं 196 की संयुक्त पार्टी गलगम- नब्बी की ओर रवान हुए थे ।
अभियान के दौरान नब्बी से मिलिशिया सदस्य सोढ़ी हिंगा पिता हुंगा उम्र 30 वर्ष निवासी पटेलपारा नब्बी थाना उसूर जिला बीजापुर को पकड़ा गया । पकड़ा गया माओवादी दिनांक 6-8-2022 की रात्रि ग्राम गलगम के ग्रामीण की हत्या में शामिल था ।
पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना उसूर में वैधानिक कार्यवाही के उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।