शिक्षकों की हठधर्मिता के आगे, बेबस शिक्षा विभाग, पदोन्नति के बाद भी ,अधीक्षक पद से नही हो रहा मोह भंग , अब कलेक्टर से शिकायत,,,,, भोपाल पटनम से जर खान की रिपोर्ट,,,

0
162

शिक्षकों की हठधर्मिता के आगे, बेबस शिक्षा विभाग, पदोन्नति के बाद भी ,अधीक्षक पद से नही हो रहा मोह भंग , अब कलेक्टर से शिकायत,,,,,
भोपाल पटनम से जर खान की रिपोर्ट,,,

भोपालपटनम :::: विषयवार पदोन्नति के बाद भी पदोन्नत कई शिक्षक पूर्व संस्थाओं में बने हुए है, ।

जबकी उन्हें पदोन्नत करते हुए नई संस्थाओं के लिए पदस्थापना आदेश जारी किया गया है,।

जहाँ विषयवार शिक्षक नही है, नतीजतन ऐसी दर्जनों संस्थाओं में बच्चों की महत्वपूर्ण विषय मे पढ़ाई बाधित हो रही है।

इस सम्बंध में राज्य युवा आयोग सदस्य ने कलेक्टर बीजापुर को लिखित में शिकायत की है।


अजय का कहना है कि जिले में कुछ शिक्षक पदोन्नति का लाभ लेने के बाद भी आश्रम अधीक्षक जैसे पदों पर काबिज है, जबकि विभाग की तरफ से उन्हें विषयवार शिक्षको की कमी से जूझ रहे संस्थाओं में नवीन पदस्थापना के रूप में ज्वाइनिंग के आदेश दिए गए है, ।

परन्तु उक्त शिक्षको द्वारा ज्वाइनिंग देकर भी पूर्व संस्थाओं में पदों पर बने हुए है।

अजय के मुताबिक पोटाकेबिन और आश्रमों में अन्य वरिष्ठ एवम योग्य शिक्षक भी है जिन्हें यह दायित्व सौंपा जा सकता है, लेकिन पदोन्नत शिक्षको की हठधर्मिता के आगे विभाग में सख्त नहीं है।

इस मनमानी के चलते जिले के दर्जनों स्कूलों में जहाँ विषयवार शिक्षको की आवश्यकता है, बच्चों की पढ़ाई सत्र जारी होने के बाद भी शुरू नही हो पाई है।

कलेक्टर से मांग की है कि विषय को गम्भीरता से लेते हुए पदोन्नत किये गए शिक्षको को भारमुक्त करते हुए नवीन पदस्थापना संस्थाओं में भेजे, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here