भानुप्रतापपुर, पूरे प्रदेश में अपनी वाजिब मांगों को लेकर संघर्षरत मध्यान भोजन रसोईया संघ के आंदोलन को शिवसेना द्वारा पूरे प्रदेश में समर्थन दिया जा रहा है। एवं प्रदेश सरकार से मांग करते हुए रसोइयों की वाजिब मांगों को पूरा करने की मांग किया जा रहा है ।विदित हो कि कई दिनों से मध्यान भोजन रसोईया बनाने वाले रसोइयों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। किंतु प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। रसोइयों को समर्थन देते हुए शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि आज महंगाई के समय में सरकार द्वारा रसोइयों को कड़ी मेहनत लेते हुए उन्हें प्रतिदिन मात्र ₹40 के हिसाब से मेहनतआना दिया जा रहा है जो कि नाजायज है एवं वर्षों बीतने के बाद भी आज रसोईया रेगुलर नहीं हुए हैं। शिवसेना सरकार से मांग करती है कि अविलंब रसोइयों की मांगों को पूरा करें। समर्थन देने वालों में प्रमुख रूप से शिवसेना अनीश नरेटी तोरण , बिहाव राम यादव एवं अन्य शिवसेना नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तोरण भूआरा शिवसेना भानुप्रतापपुर