*आज तडके दिन दाहडे 10बजे ग्राम गायता नोहरसिंग तुलावी को नक्सलियों ने गोली मारी।*
*आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*
दुर्गूकोंदल। *ग्राम दोड़दे के पटेल, ग्राम गायता नोहरसिंग तुलावी को नक्सलियों ने गोली मारी है। नक्सलियों ने दोड़दे मोनेट माइंस में आज 10बजे गोली मारी है, माइंस अंदर तीन नक्सलियों ने घुसकर आमने सामने टिकाकार गोली मारी। हमलावर नक्सलियों ने ग्राम पटेल के सिर में पत्थर पटककर हमला किया। घायल ग्राम पटेल को हायर सेंटर रिफर किया गया है।*