*सर्व आदिवासी समाज ने किया अधीक्षिका को गिरफ्तार करने की माँग ।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*
मोहला/मानपुर:-
कन्या छात्रावास मानपुर में छात्राओं के साथ मारपीट करने व जातिगत गाली देने के मामले पर संज्ञान लेते हुए, सर्व आदिवासी समाज ब्लाक मानपुर का प्रतिनिधि मंडल ने छात्राओं के पालकों के साथ कन्या छात्रावास मानपुर पंहुचकर मामले की विस्तरित जानकारी बच्चों से लिया । छात्राओं ने प्रतिनिधियों को बताया की अधीक्षिका जब से यंहा पदस्थ है तब से जातिगत गलियां देती आ रही है,हमेशा हाथ पांव तोड़ देने की धमकी देती हैं बालिकाओं के बयान और मीडिया में छपे खबर के आधार पर, सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को उक्त महिला अधिक्षीका पर तत्काल अपराध पंजीबध करते हुए,अनुसुचित जन जाति अत्याचार अधिनियम एक्ट और बाल अत्याचार अधिनियम, पास्को लगाकर तत्काल गिरफ्तार करने का मांग किया है । समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधिकारी को बताया गया कि एक वर्ष पुर्व भी उक्त महिला अधिक्षीका की शिकायत सर्व आदिवासी समाज मानपुर के द्वारा राज्यपाल से किया गया था, कितु कोरोना काल में छात्रावास में बच्चों के नही होने से जांच अधिकारी द्वारा मामले में लीपा-पोती कर दिया गया था, जिसके परिणाम स्वरुप घटना की पुनावृति हूई है । मानपुर के ब्लाक मुख्याल में अधिकारियों के नाक के नीचे इस प्रकार से अदिवासी बेटियाँ प्रताड़ित हो रही है तो दूरस्थ गाँवो के हास्टल व आश्रमों की हालत का तो कूछ भरोसा ही नहीं । यंहा के सभी जिम्मेदार अधिकारीयों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए सर्व आदिवासी समाज ने यह भी कहा है कि यदि दो दिवस के अंदर एफआईआर नही होता है तो 21 तारीख को समाज सड़क पर बैठ कर धरना देगा । प्रतिनिधी मंडल में ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सिंह वाल्को, समाजिक प्रतिनिधि, रामजी तुलावी, फुल सिंह कोरेटी, राजु तुलावी, धनसाय,अजय सलामें व अन्य सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।