*सट्टा पट्टी जुआ खिलवाने वाले 02 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार..पढ़िए पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
118

सट्टा पट्टी जुआ खिलवाने वाले 02 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार..पढ़िए पूरी खबर..

 

बालोद–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जुआ, सट्टा की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व उप पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे के मार्गदर्शन मे कंवर पुलिस के द्वारा ग्राम भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम अरकार में बाजार लाडी एवं पीपल झाड के पास लोगो को इक्ट्ठा कर अंको के सामने रूपये पैसो का दाव लगाकर सट्टा खेला रहा है, कि सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा गवाहो को साथ लेकर तत्काल मौका ग्राम अरकार बाजार लाडी एवं पीपल झाड के पास पृथक पृथक जाकर रेडकार्यवाही करने पर आरोपीयो को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया गवाहो के समक्ष आरोपी 01. अनिल कोसरे पिता स्व० श्याम लाल कोसरे 02. जितेन्द्र बघेल पिता प्यारी लाल बघेल के द्वारा लोगो को इक्ट्ठा कर अंको में दांव लगाकर जुआ खेलाते पाये जाने से क्रमशः आरोपीयो से नगदी रकम 1480 रू एक डांट पेन तथा नगदी रकम 820 रू एक डांट पेन जुमला रकम 2300 रू जप्त कर दोनो आरोपीयो के खिलाफ चौकी कंवर में अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । तथा आरोपी के कृत्य को देखते हुये पृथक से धारा 151 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही कर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सउनि० धरम भुआर्य सउनि० नरेन्द्र कुमार साहू,प्र0आर0 298 राकेश साहू, आर0 613 टिकेन्द्र कुमार साहू आर0 319 जितेन्द्र साहू की सराहनीय
भुमिका रही ।
(नाम आरोपी:-
01. अनिल कोसरे पिता श्याम लाल कोसरे उम्र 23 वर्ष सा० अरकार चौकी कंवर थाना गुरूर जिला बालोद (छ0ग0 )
02. जितेन्द्र कुमार बघेल पिता प्यारी बघेल उम्र 37 वर्ष सा० अरकार चौकी कंवर थाना गुरूर जिला बालोद (छ0ग0)
जप्त संपत्ति :-
01 सट्टा पर्ची जिसमें अंको का लेख किया हुआ
02 डांट पेन
03 कुल नगदी रकम 2300 रू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here