*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विधायक मंडावी ने वासडी के बच्चों को बांटी कृमि की दवाई……पढ़े पूरी खबर…….राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
85

*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विधायक मंडावी ने वासडी के बच्चों को बांटी कृमि की दवाई*
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल दवाई की खुराक दी जाती है। इस तारतम्य में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में हाई स्कूल वासडी के बच्चों को विधायक इंद्रशाह मंडावी द्वारा दवाई खिलाकर शुरुआत की गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह दवाई प्रत्येक 6 माह में बच्चों को खिलाई जाती है जिससे बच्चों में कृमि की समस्या दूर हो सके तथा बच्चे एनीमिक व कमजोर ना हो।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा ठाकुर ने बताया कि इस कार्यक्रम अंतर्गत आंगनबाड़ी व स्कूल के सभी बच्चों को पूरे प्रदेश में 9 सितंबर को दवाई खिलाई गई। जो बच्चे 9 सितंबर को छूट गए हैं उन्हें 14 सितंबर को मापअप दिवस के दिन खिलाई जाएगी। सभी स्कूल, आंगनबाड़ी में विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन तथा परियोजना अधिकारी योगेश भगत के सहयोग से बच्चों को दवाई खिलाई गई। मोहला बीपीएम संतोष चंदेल का पूरे कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। वासडी में इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रेश साहू, प्राचार्य विजय लहरें तथा अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here