*शिखर निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम अंतर्गत मोहला में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी…..पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
174

*मोहला में राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी प्रारंभ*

*बच्चों को कोचिंग के माध्यम से परीक्षा के लिए किया जा रहा है तैयार*
*छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मिलता है ₹1000 प्रति माह की छात्रवृत्ति*

शिखर निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम अंतर्गत मोहला में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी स्कूली बच्चों को कराई जाती है। इसी तारतम्य में 6 नवंबर 2022 को होने वाले राष्ट्रीय साधन शसह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी के लिए प्रत्येक शनिवार एवं रविवार अवकाश के दिन में निशुल्क कोचिंग कराई जाएगी।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन ने बताया कि इस परीक्षा को कक्षा 8वीं में शासकीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे देते हैं, जो एससीईआरटी रायपुर द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा सभी वर्ग के बच्चों के लिए है। उत्तीर्ण बच्चों को 4 वर्ष तक 1-1 हजार प्रति माह की छात्रवृत्ति शासन द्वारा प्रदान की जाती है। प्रदाय छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के भविष्य की पढ़ाई के लिए काफी मददगार होती है। 3.5 लाख तक के आय वाले पालकों के बच्चे इस परीक्षा को दे सकते हैं। परीक्षा प्रभारी नूतन साहू ने जानकारी दिया की परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र 90-90 प्रश्नों का होता है। प्रथम प्रश्न पत्र मानसिक योग्यता तथा द्वितीय प्रश्न पत्र शैक्षिक योग्यता का होता है। परीक्षा में मानसिक योग्यता , गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं जो कक्षा आठवीं स्तर के होते हैं। इस परीक्षा को केवल शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी ही दे सकते हैं।
विशेष बात यह है कि पूर्व वर्ष इस परीक्षा में पूरे राज्य में सर्वाधिक बच्चों का चयन मोहला ब्लॉक से हुआ था। पिछले वर्ष मोहला ब्लॉक से 235 बच्चों का चयन इस परीक्षा में हुआ था। विभाग से मिली जानकारी अनुसार सभी माध्यमिक शालाओं में प्रत्येक शनिवार को बच्चों को विशेष कोचिंग दी जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक रविवार को 5 केंद्र मोहला, गोटाटोला, सोमाटोला, भोजटोला तथा वासडी में विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा बच्चों को निशुल्क मार्गदर्शन दिया जाएगा। समय-समय पर टेस्ट परीक्षा आयोजित कर बच्चों की तैयारी कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि मोहला ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा बीईओ देवांगन के मार्गदर्शन में शिखर पुस्तक भी तैयार की गई है। जिससे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिल रही है। मोहला में वनांचल के बच्चों के लिए इस प्रकार की व्यवस्था जिला खनिज न्यास संस्थान राजनादगांव के सहयोग से संभव हो पाया है।
मोहला टीम के इस प्रयास की सराहना संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, जनपद अध्यक्ष लगनु चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गमिता लोन्हारे तथा शिक्षा से जुड़े सभी लोगों ने की है । शिखर कोचिंग को आईएएस एसडीएम मोहला ललितादित्य नीलम का भी मार्गदर्शन विशेष रूप से मिल रहा है। कोचिंग में खोमलाल वर्मा, मलेश मालेकर, हीरालाल आर्य,जीवन नायक, धन्नू देवांगन, दिनेश सिंह, श्री राम गोटे, सुवेन्द्र चंद्रवंशी,जसवंत मंडावी, भूपेंद्र मिश्रा,भुनेश्वर विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, मार्टिन मशीह इत्यादि विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का मार्गदर्शन बच्चों को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here