जादू टोना की शक की गुत्थी को, पुलिस ने सुलझाई, आरोपियों को जेल भेजा गया,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,,

0
76

जादू टोना की शक की गुत्थी को, पुलिस ने सुलझाई, आरोपियों को जेल भेजा गया,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,,

सुकमा :::::::: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ग्राम पंचायत फूलबाड़ी थान क्षेत्र के गोंदपल्ली मोसोलपारा के यह मामला निकल कर आ रही है।

आप को बता दें, गोंदपल्ली , मोसोलपारा निवासी वंजामी हिडमे पति वंजामी बुधरा ने फूलबाड़ी थान में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, एक सितंबर की रात्रि को अपने घर पर सौतन के सो रहे थे,इसी दरम्यान ग्राम गोदपल्ली मोसोलपारा निवासी वंजामी आयता पिता वंजामी हडमा रवा पोज्जा पिता गंगा ने आ कर निंद से जगाये, वंजामी आयता ने कहा कि, मेरे मम्मी को जादू टोना कर तुम्हारे मामा मामी को मारा है।

इसलिए हमने तुम्हारे मामा वंजामी जोगा मामी गंगी को मार दिये है।

जिसके बाद ग्रामीणों के साथ जाने बाद मेरे मामा मामी के शरीर में गहरे चोट की निशानी दिखाई दिया, उधर प्रार्थी के रिपोर्ट फूलबाड़ी थान में अपराध क्रमांक 4/2022 धारा 302, 34 भवदीय 25, 27 आर्म एक्ट प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,।

उक्त प्रकरण में शैलेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में आरोपियों को तत्काल कार्रवाई कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिए, ।

आरोपियों को तलाशी करते हुए, सात सितंबर को प्रकरण के आरोपी वंजामी आयता पिता हडमा उम्र 30 वर्ष निवासी गोंदपल्ली मोसोलपारा रवा पोज्जा पिता गंगा उम्र 43 वर्ष को थाना फूलबाड़ी में उनके परिजनों के सामने गहन पूछताछ किया गया, जिससे आरोपियों ने उक्त घटना करना स्वीकार किया, आरोपियों को साक्ष्य प्रमाणित करते हुए, गिरफ्तार किया गया, ।

न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया, इस कार्रवाई में उप निरीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद दुबे प्रधान आरक्षक सत्यनारायण ध्रुव रामेश्वर ठाकुर की योगदान रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here