फेसबुक के जरिए पोस्ट मैन पर नौकरी लगाने के नाम पर छात्र से 19500रुपय कि ठगी, दुर्गुकोदल थाना क्षेत्र का मामला,,,,,
दुर्गुकोदल :::::थाना अन्तर्गत ग्राम मान्हाकाल के राकेश कुमार ध्रुव, पिता आसरुराम ध्रुव को पोस्ट मैंन के नौकरी लगाने के बहाने, फेसबुक से 19500 रु कि ठगी किया गया, पिडित छात्र ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है।
पुलिश के अनुसार, ठगी का शिकार हुआ छात्र को, झाबुआ नवापाड़ा पारा मध्यप्रदेश से महेंद्र कुमार नामक एक व्यक्ती द्वारा पीड़ित को अलग अलग नंबरों पर काल करके, नौकरी लगने के नाम पर 19500रु का राशि ठगी किया गया है।
पिडित छात्र के अनुसार, थाना में लिखित शिकायत करवाया है, आरोपी द्वारा मार्कशीट, आधार कार्ड,निवास प्रमाण पत्र वाटसाफ करने को कहा गया, उसके बाद फोन पे द्वारा 500 राशि भेजने को कहा गया, फिर पुन: वेरीफाई के लिए 1500 भेजने को कहा गया।
उसके बाद ज्वाइनिंग लेटर व अन्य प्रोसेस के लिए 7000रु एव 10500 रूप भेजने को आरोपी द्वारा बोला गया ।
पुरा पैसा भेजने के बाद आरोपी द्वारा आपका नौकरी नहीं लगा है जो करना है कर लो, थाना में रिपोर्ट करा लो का धमकी पिडित छात्र को दिया गया।
जिसके बाद पिडिता द्वारा थाना में लिखित शिकायत किया गया,लिखित आवेदन से अपराध पजीबद कर पुलिस विवेचना में लिया है।