माओवादी विरोधी अभियान के दौरान 02 माओवादी विस्फोटक सहित गिरफ्तार,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
71

माओवादी विरोधी अभियान के दौरान 02 माओवादी विस्फोटक सहित गिरफ्तार,,,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,

थाना तर्रेम एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही,,,,,

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् एसटीएफ एवं थाना तर्रेम का संयुक्त बल दिनांक 08-09-2022 को चिन्नागेलुर, पेद्दागेलुर एवं गुण्डम की ओर निकली थी ,,,,,

बीजापुर:::::::::: गोलकुण्डा की पहाड़ी को पार कर पेद्दागेलुर के पहले पगडण्डी रास्ते में कुछ लोग गड्डा खोदकर कुछ लगाते हुये नजर आये जो पुलिस पार्टी को देखकर फटाका फोड़ते हुये भागने लगे पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल घेराबंदी कर दो लोगो को पकड़ा गया ।

जिनसे पुछताछ पर अपना नाम *1.मड़कम हुंगा पिता सुकु उम्र 21वर्ष निवासी पेद्दागेलुर थाना तर्रेम* एवं *2. कारम सन्नू पिता मासा उम्र 51 वर्ष निवासी पेद्दागेलुर थाना तर्रेम* को पकड़ा गया ।

जिनके कब्जे से 01 नग पाईप बम, 02 नग बैटरी, पिटठू बैग, 20 मीटर बिजली तार, 02 पैकेट जिलेटीन, कार्डेक्स तार गठान लगा हुआ बरामद किया गया ।

उक्त घटना पर थाना तर्रेम में अपराध पंजीबद्ध कर दोनो माओवादियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here