मोटर सायकल चोरी की घटना मे संलिप्त विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा मेमोरंडम कथन के आधार पर मोटर साइकिल बरामद,,,,,,
थाना कोतवाली की कार्यवाही ,,,,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,,,
बीजापुर::::::::::दिनांक 08-08-2022 को शांतिनगर निवासी पोच्चैया जुमार उम्र 23 वर्ष द्वारा थाना बीजापुर में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06-08-2022 को इसके घर के सामने से किसी अज्ञात चोर द्वारा इसकी मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर , काले रंग को चोरी कर ले गया है ।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बीजापुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में उप निरीक्षक पीयुष कटियार द्वारा पतासाजी करते हुये घटना मे संलिप्त विधि से संघर्षरत बालक से मेमोरण्डम कथन के आधार पर तुरनार के जंगल से मोटर सायकल छिपा कर रखना बताया जिसे समक्ष गवाहों के बरामद किया गया ।
उक्त विधि में विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध पर्याप्त सबुत पाये जाने से विधिवत कार्यावाही कर बालक को न्यायालय प्रधान किशोर बोर्ड बीजापुर के समक्ष पेश किया गया ।