ब्लॉक स्तरीय शालेय क्रीडा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 समपन्न
दुर्गुकोंडल 8 सितंबर 2022
विकासखंड स्तरीय शालेय क्रीडा एथलेटिक प्रतियोगिता 2022 स्थान दुर्गूकोंदल स्टेडियम दिनांक 7 सितंबर 2022 को आयोजित कराई गई जिसमें शा० उ० मा० विद्यालय आंमाकड़ा ,दमकसा .शा० उ० मा० विद्यालय कोण्डे ,सेजस दुर्गूकोंदल एवं अन्य विकास खण्ड के स्कूलों के 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। तीन ग्रुप में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बालक/ बालिका 14,17,19 वर्ष से जिसमें एथलेटिक भाला फेंक ,तवा फेंक ,गोला फेंक ,100 मीटर ,200 मीटर ,400 मीटर 800मीटर ,15 मीटर की रेस कराई गई। सभी स्कूल के खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छे रूप से प्रतियोगिता में भाग लिए चयनित हुए सभी खिलाड़ियो को आने वाली जिला स्तरीय एथलेटिक के लिए कांकेर में 14 सितंबर को आयोजित होगी। उपस्थित व्यायाम शिक्षक मनोज दरियो( दमकसा स्कूल )
हरीश नागराज( सेजस )राजेश कुर्रे (कोण्डे स्कूल) पिनेश्वरी नरेटी मैडम (सेजस स्कूल)राजेश नागवंशी (तुड़गे स्कूल)सुरेश सर (शा० उ०मा० वि० आमाकड़ा) एव अन्य पी टी आई प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। एवं आगे की प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यासरत रहने उद्भोदन दिए।