**बिजली कटौती की समस्या से डोंगरगांव की जनता त्रस्त*
*बिजली विभाग की आड़ में अपनी रोटी सेक रही कांग्रेस सरकार : टिंकु देवांगन**
डोंगरगांव : अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष टिंकू देवांगन ने लगातार हो रही विद्युत कटौती की समस्या को राज्य सरकार को साजिश बताते हुए इसके विरोध में विद्युत विभाग का घेराव करने की चेतावनी दी है उन्होंने कहा कि डोंगरगांव सहित पूरे प्रदेश में पिछले कई महीनों से बिजली कटौती षड्यंत्र चल रहा है जो दूसरे राज्यों को लाभ पहुंचाने की सोची समझी साजिश है श्री देवांगन ने कहां की डोंगरगांव में रोजाना आवश्यक कार्य के नाम से घंटों बिजली कटौती की जा रही है उसके बावजूद हल्की सी बारिश और हवा तूफान में घंटों बिजली गुल कर दी जाती है 24 घंटे बिजली का दावा करने वाली सरकार जनता की कोई चिंता नहीं है बिजली विभाग द्वारा सूचना प्रसारित भी नहीं किया जाता नगर के विभिन्न वार्डों में अमुक समय से अमुक समय तक बिजली बंद रहेगी करके आखिर बिजली विभाग रोज ऐसा कौन सा आवश्यक कार्य करता है जिसके लिए रोजाना बिजली गुल करनी पड़ती है लेकिन उसके बाद भी थोड़ी सी बारिश में घंटों लाइट गुल हो जाती है और लाइट गुल होने के कारण लोगों को गर्मी में परेशानी उठाने के साथ-साथ पानी की सप्लाई भी बंद हो जाती है नगर की जनता बिजली की आँख में मिचौली से त्रस्त हो चुकी है जनता की इस गंभीर समस्या यदि दो दिन के भीतर नहीं की गई तो अजीत जोगी युवा मोर्चा बहुत जल्द विद्युत विभाग की घेराव करेगी