साहू समाज की बैठक हुई सम्पन्न, समाज के संगठन पर हुई चर्चा
—————:ः ☻:ः —————
कांकेर। जिला साहू समाज युवा प्रकोष्ठ कांकेर का बैठक जिला साहू सदन में सम्पन्न हुआ उक्त बैठक जिलाध्यक्ष उत्तम साहू के नेतृत्व में किया गया। बैठक में माँ कर्मा की पूजा अर्चना के पश्चात अतिथियों का परिचय के साथ स्वागत वंदन किया गया। नव नियुक्त प्रदेश पदाधिकारीयो का भी रायपुर से आगमन हुआ, जिला संयोजक द्वारा स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रत्येक गाँवो में युवा प्रकोष्ठ का गठन करने व विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालते हुए युवाओ को समाज हित मे कार्याे को गति देने की बात कही गयी। वही युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद साहू व प्रदेश संगठन महामंत्री प्रेम किशन साहू द्वारा अपने उद्बोधन में संगठन विस्तार पर जोर देने की बात कही गयी। वही समाज मे युवाओ की भूमिका पर भी सारगर्भित महत्वपूर्ण विषयों पर वक्ताओं ने बारी बारी से अपनी बात सदन में रखी गयी। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शिल्पा साहू द्वारा किया गया वही आभार रोशन साहू द्वारा किया गया। वही विशेष रूप से इस संगठनात्मक बैठक में प्रमुख रूप से जिला संरक्षक गौरीशंकर साहू, धन्नू राम साहू, जिला कोषाध्यक्ष प्रह्लाद साहू, युवा प्रकोष्ठ बस्तर संभाग के पूर्व अध्यक्ष जयंत अठभैया, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र साहू, युवा प्रकोष्ठ से ऊत्तम साहू, जिला उपाध्यक्ष दसरथ साहू, मौसम साहू, टुमेश्वरी साहू, हरिराम साह,ू खोमेंद्र साहू, योगेश साहू, टेकेंद्र साहू, वासुदेव साह,ू हेमदेव साहू, तामेश्वर एवन साहू, संत साहू, जगदीश साहू, नरेश साहू, शैलेश साहू, फलेश्वर साहू, प्रेमलाल साहू, नरेश साहू, विकास साहू, कुमेश्वर साहू, मनोज गंगबेर, महेंद्र साहू, खुमेश साहू, दीपक साहू, योगेश साहू, मनीष साह,ू टोमन साहू, अनुराग साहू, रोबिन साहू, शशिकांत साहू, लिकेश साहू, विक्रमादित्य साहू, तुमन साहू, ढालेंद्र सार्वा, पंकज चौधरी, राम चरन साहू सहित प्रदेश व जिला पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।