*अंबागढ़ चौकी पुलिस की एक और सराहनीय कार्य….पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
211

जिला मोहला मानपुर आ.चौकी के  थाना पुलिस ने ₹50000 से भरे पर्स को उसके मालिक को लौटाया
➡️ ₹50000 नगदी सहित आधार कार्ड तथा अन्य जरूरी कागजात रखे थे पर्स में,
➡️ अंबागढ़ चौकी पुलिस की एक और सराहनीय कार्य
➡️ पर्स का मालिक रुपए एवं दस्तावेज पाकर हुआ गदगद अंबागढ़ चौकी पुलिस का किया आभार

 

आज दिनांक 03.09.2022 को अंबागढ़ चौकी नगर के बस स्टैंड में एक पर्स लावारिस हालत में पेट्रोलिंग ड्यूटी गश्त पर निकले सहायक उपनिरीक्षक हेमंत कुमार बोरकर, प्रधान आरक्षक 1701 उमेश कुमार यादव को मिला, पर्स को खोलकर देखने पर पर्स के अंदर नकदी ₹50000, आधार कार्ड तथा अन्य जरूरी कागजात था, पर्स से मिले कागजात के आधार पर कागजात में लिखें मोबाइल नंबर से पूछताछ करने पर रुपए आधार कार्ड और जरूरी कागजात से भरे पर्स को बस स्टैंड के पास गुमना बताया| जिसे थाना उपस्थित आने बताया जिन्होंने अपना नाम रामविलास बिजवार पिता गुरुपंच उम्र 50 साल निवासी साईं बाबा नगर नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जो निजी कार्य से छत्तीसगढ़ आना बताया बस से उतरने के दौरान बस स्टैंड में कहीं पर गिर जाना बताया| आधार कार्ड से नाम पता का मिलान करने बाद उक्त पर्स नकदी रकम ₹50000, आधार कार्ड तथा अन्य जरूरी कागजात के सुपुर्दनामे में रामविलास बिजवार को सौंपा गया| रामविलास बिजवार ने अपना खोया हुआ रकम और कागजात वापस पाकर खुशी से गदगद हुआ छत्तीसगढ़ पुलिस की निस्वार्थ सेवा तथा ईमानदारी के लिए प्रशंसा कर अंबागढ़ चौकी पुलिस परिवार का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here