*निषाद समाज प्रांतीय पदाधिकारियों के सहमति से प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया….पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
110

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रदेश संगठन कोहका भिलाई प्रदेश अध्यक्ष श्री कुंवर सिंह निषाद व श्री मनोहर लाल निषाद के निर्देशन व प्रांतीय पदाधिकारियों के सहमति से प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । जिसमें जिला के सक्रिय व कर्मठ सामाजिक क्षेत्र में समर्पित भावना से समाज में सेवा प्रदान करने वाले श्री सोनीराम निषाद राजनांदगांव को प्रांतीय सलाहकार व श्री हीराभाई निषाद नगर पंचायत अध्यक्ष डोंगरगांव तथा श्री बंशीलाल विनायक मोहला को प्रांतीय सदस्य मनोनीत किया गया है । इनके मनोनयन पर निषाद समाज प्रदेश सचिव गिरधर लाल निषाद, जिलाध्यक्ष द्रुपद मुन्ना निषाद, महासचिव टीकम निषाद, उपाध्यक्ष लोकेश निषाद, उपाध्यक्ष ईश्वर निषाद, सुशीला निषाद व गोदावरी निषाद, कोषाध्यक्ष बलराम निषाद, अंकेक्षक हरिराम निषाद, सचिव शैलेन्दी निषाद, संगठन सचिव मौजी राम निषाद, संगठन सचिव मोती राम निषाद,
महिला संगठन सचिव हेमलता निषाद व ओमलता निषाद, सलाहकार विजय निषाद व बसंत लारिया, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पद्मनी निषाद, मछुआ प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुलेश्वर निषाद, युवा प्रकोष्ठ दिनेश निषाद, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दाताराम निषाद कार्यालय सचिव चुम्मन निषाद ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here