मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला के मोहला आगमन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जगह जगह हुआ मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत,
बस स्टैंड मोहला से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का रोड शो हुआ ,मुख्यमंत्री अपनी वाहन से हाथ हिला कर लोगो को अभिवादन कर रहे थे एवं अभिवादन स्वीकार भी कर रहे थे ।मुख्यमंत्री के वाहन के आगे पीछे लोगो का हुजूम चल रहा था,भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग चल भी नही पा रहे थे।जगह जगह स्टाल लगाकर लोगो ने नये जिले मोहला मानपुर चौकी की सौगात के लिये मुख्यमंत्री का जगह जगह बेहतरीन तरीके से स्वागत किया गया।जिसमें सेन समाज राजपूत समाज,सर्व ब्राम्हण ,हल्बा हल्बी आदिवासी समाज,नागवंशी समाज,कोसरिया यादव समाज,दिलीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज सर्किल सोमाटोला,बौद्ध समाज ,कोसरिया गाड़ा(गंधर्व)समाज ,मानपुर सरपंच संघ,जनपद पंचायत मानपुर,जनपद पंचायत मोहला,युवा कांग्रेस , व्यापारी संघ मोहला,अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला मोहला मानपुर चौकी आदि लोगो ने मुख्यमंत्री के स्वागत में कोई कसर नही छोड़ी