शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक रूप से क्रियान्वयन कर अंतिम व्यक्ति को करे लाभान्वित- श्री विक्रम मण्डावी ,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
82

शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का व्यापक रूप से क्रियान्वयन कर अंतिम व्यक्ति को करे लाभान्वित- श्री विक्रम मण्डावी

,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

विधायक श्री मण्डावी ने जिले में संचालित विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक
भोपालपटनम 01 सितम्बर 2022- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मण्डावी ने जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली, विधायक श्री मण्डावी ने विभाग-वार कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित स्कूलों, एवं बंद पड़े स्कूलों को पुनः संचालित वाले स्कूलों की जानकारी लेते हुए स्कूलों को प्राप्त सुविधाएं , शिक्षादूतों का नियमित मादनदेय आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम एवं नवीन हिन्दी माध्यम स्कूलों सहित आश्रम पोटाकेबिन की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए गुणवत्ता युक्त भोजन बच्चों को प्रदाय करने , साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने सहित आश्रम छात्रावासों का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। वहीं शाला प्रबंधन समिति का नियमित बैठक लेते हुए समिति के सदस्यों एवं पालकों को स्कूल से जोडे रखने को कहा।
महिला एवं बाल विकास विभाग अंर्तगत मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंर्तगत अण्डा , चिकी, गर्म भोजन रेडी टू ईट प्रदाय करने एवं जिले में कुपोषण में कमी लाने किए जा रहे आवश्यक उपायों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं संचालित आंगनबाड़ी रिक्त पदों पर भर्ती , गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करने , पोषण पुर्नवास केन्द्रो में प्रदाय की जाने वाली पौष्टिक भोजन की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए । स्वास्थ्य विभाग अंर्तगत जिला अस्पताल एवं जिले के विभिन्न अस्पतालों में दैनिक ओपीडी मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं विशेषज्ञ एवं डाक्टरों की नियुक्ति मौसमी बीमारियों के मरीजों की जानकारी लिया गया जिसमें वायरल बुखार के ज्यादातर मरीज आने की बात कही डेंगू के प्रकरण मिलने पर उस क्षेत्र का स्कीनिंग करने डेंगू की  मच्छर को पनपने से रोकने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया नेलसनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र में 108 एम्बुलेंस की मांग की जिस पर विधायक श्री मण्डावी ने आवश्यक निर्देश दिए एवं विधायक श्री मण्डावी ने मद्देड सहित चारों ब्लाक में शव वाहन प्रदाय करने की स्वीकृति दी ।
आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुए शतप्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा। बैठक में विधायक श्री मण्डावी ने धान के बदले अन्य फसल , मत्स्य, कृषकों को समय पर मछली बीज विरितरण करने , ग्राम-सभा , पंचायत की बैठकों में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार- प्रसार कर हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने , मिलेट मिशन अंर्तगत कोदो , कुटकी , रागी फसलों का रोपण बीज प्रदाय, प्रधानमंत्री किसान समान निधि का पंजीयन, जैविक कृषि को बढ़ावा देने किसानों में जागरूक्ता लाने , कौशल विकास अंर्तगत प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने , ऋण अनुदान उपलब्ध कराने स्थानीय स्तर पर मांग के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदाय कराने, अटूकपल्ली सहित चिन्हित क्षेत्रों में विद्युत विस्तार सहित निर्माण कार्यों में गुणवत्ता लाने , समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने , लंबित निर्माण कार्यों की समीक्षा कर अधूरे कार्यों को पूर्ण करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान कलेक्टर श्री राजेेन्द्र कुमार कटारा के जिले में संचालित विकास कार्यों की प्रगति के बारें में विस्तृत रूप से बताया वहीं अधिकारियों को टीम भावना के साथ बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम , सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण एसडीएम , तहसीलदार ,सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here