हड़ताल के चलते पढाई ठप्प होने से आक्रोशित जनप्रतिनिधियों एवं पालकों ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन ,, दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,
कांकेर:::::: अनिश्चित कालीन हड़ताल आरंभ होने के बाद से लगातार स्कूल न खुलने और बच्चों की पढाई बंद होने से चिंतित होकर आक्रोशित बडी संख्या में जनप्रतिनिधी और पालक 1 सितम्बर को अनु विभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय पंहुचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया ।
जिसमें यह अल्टीमेटम भी दिया गया है की 3 दिन के अंदर न्याय नहीं मिलने से जंगी विरोध प्रदर्शन करने मजबूर होना पडेगा ।
ज्ञापन में बडी संख्या में पंच सरपंचों एवं जनपद सदस्यों के सांथ पालकों ने भी हस्ताक्षर किया है ।
जो यह जाहिर कर रहा था की इस मांग को ब्यापक समर्थन प्राप्त है ।
मांग पत्र में यह दर्शाया गया है कि गत दो वर्षों तक कोरोना महामारी के चलते बच्चों का पढाई प्रभावित हुआ है ।
सरकारी स्कूल लगातार बंद होने से ग्रामींण क्षेत्र के गरीब तबके के लोगों के बच्चे की पढाई चौपट हो जाता है।
जबकि शहर के संपन्न लोग और हमारे सरकारी स्कूल के अधिकतर शिक्षक लोग अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूल में पढाते है ।
जिसके कारण हडताल होने स्कूल बंद होने से उनके बच्चों का न पढाई बंद होता है और न उनका भविष्य प्रभावित होता है इसलिए उन्हे फर्क नहीं पडता ।
राज्यपाल के नाम प्रदत्त 6 सूत्रीय मांग पत्र पर 3 दिवस पर ठोस कार्रवाई न होने पर जंगी प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दे दिया गया है ।