*तीजा पोरा अऊ खचाखच का होगे विभाग प्रशासन हा चुपेचुपे…कैसे बनही ऐसे में आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
308

*तीजा पोरा अऊ खचाखच का होगे विभाग प्रशासन हा चुपेचुपे…कैसे बनही ऐसे में
आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट:-*

कांकेर:-
आप सभी जानते है जब कभी तीज त्योहार की बात आती है तो बसो के पहिया भारी हो जाती है उसी तरह कांकेर के परलकोट क्षेत्र में बसो में सवारियों को ऐसे भर कर ले जाते है जैसे बैलो के कोटा में ठूस दिये है ना लोगो टिकट मिलती हैं ना सीट इस पर विभाग देखती है ना पुलिस प्रशासन सभी चुपी साधे बैठे है लेकिन इतना जरूर है कि मोटरसाइकिलो में सफर करनेवालो की चेकिंग जरूर होती तीन सवारी है तो फाईन हेल्मेट नही तो फाईन कुछ डाकुमेंट नहीं तो फाईन लेकिन कभी विभाग ना कि पुलिस प्रशासन बसो में सफर करनेवालो को देखे है कि सवारी को सीट मिला है कि नही सीट बेल्ट लगा है कि नही।
कभी इस ओर कोइ ध्यान ही नहीं देते चल रही है गाडी चल रही है खचाखच।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here