*बीजापुर में गीता वितरण मैराथन और संकीर्तन का आयोजन*,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:::::::::::::::::::::::::::
छत्तीसगढ़ में इस्कॉन रायपुर के तत्वावधान में बीजापुर में गीता वितरण मैराथन और संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रीमद्भगवद गीता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना और सामूहिक संकीर्तन के माध्यम से लोगों को भक्ति और आध्यात्मिकता से जोड़ना था।
मैराथन के दौरान, इस्कॉन के ब्रह्मचारी भक्त वत्सल दास, चंद कुमार प्रभु, योगेश्वर कृष्ण दास, सचिपुत्र, हिरण्य गर्भ दास, माधव चरण, आशुतोष कृष्ण, जय गौर हरि, और सुमधुर कृष्ण दास सहित अन्य भक्तों ने गीता का वितरण किया। इन भक्तों ने न केवल गीता का वितरण किया, बल्कि लोगों को इसके महत्व और जीवन में इसके उपयोग के बारे में जागरूक भी किया।
हरिनाम संकीर्तन ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण में बदल दिया।
गीता वितरण और संकीर्तन के माध्यम से इस्कॉन रायपुर ने समाज में आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने का एक और सराहनीय कदम उठाया है।
इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि भगवद गीता न केवल एक धार्मिक ग्रंथ है, बल्कि मानव जीवन को दिशा देने वाला दिव्य उपदेश है।