*कॉलेज के लिए अरबो रुपए की आरक्षित सरकारी जमीन को बिल्डर को देने की सूक्ष्म जांच की मांग __शिवसेना *,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
रायपुर:::::::::::::::::::
रायपुर के अमलीडीह में कॉलेज के लिए अरबो रुपए की आरक्षित सरकारी जमीन को बिल्डर को देने की सूक्ष्म जांच की मांग शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे ) प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा किया गया है।
विदीत हो की वर्षों से रायपुर अमलीडीह में कॉलेज हेतु सरकारी जमीन आरक्षित कर रखा गया था ।जिसे सरकार , प्रशासन द्वारा मिली भगत कर एक बिल्डर को आवंटित कर अरबों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है।
शिवसेना देश के प्रधानमंत्री महोदय को पत्र लिखकर मांग करती है कि उक्त जमीन को राजसात कर सरकारी कॉलेज हेतु आरक्षित किया जाए एवं इस भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
इस पत्र की प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी को भी प्रेषित किया गया है