रेत माफियाओं से सांठगांठ कर भाजपा नेताओं द्वारा किये जा रहे अवैध रेत खनन की जांच हेतु पीसीसी ने 7 सदस्यीय समिति का किया गठन,,,,,,,,,
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,
बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी होंगे जांच दल के संयोजक
बीजापुर,,,,,,,,,,,,, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार की बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत-तरलागुड़ा, भद्राकाली, अटुकपल्ली, चंदुर एवं तिमेड़ में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा रेत माफियाओं से मिलकर कर रेत की अवैध तस्करी किये जाने व ग्राम पंचायतों पर रेत माफियाओं को ठेका देने का दबाव बनाये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान. श्री दीपक बैज जी ने क्षेत्रीय विधायक श्री विकम मंडावी के संयोजकत्व में सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो निम्नानुसार है श्री विकम मंडावी विधायक-बीजापुर, श्रीमती नीना रावतिया महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्री लालू राठौर अध्यक्ष-जिला कांग्रेस कमेटी, श्री शंकर कुडियाम अध्यक्ष जिला पंचायत श्री बसंत ताटी सदस्य-जिला पंचायत, श्रीमती सरिता चापा सदस्य-जिला पंचायत, श्री कामेश्वर गौतम पूर्व अध्यक्ष-कृषि उपज मंडी, श्री रमेश पामभोई अध्यक्ष-ब्लाक कांग्रेस कमेटी आदि शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जांच समिति के सदस्यों से आग्रह है किया कि, वे अविलंब प्रभावित गांवों का दौरा कर पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय ग्रामवासियों से भेंट / चर्चा कर प्रकरण की वस्तुस्थिति से अवगत होकर – अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।