*मोहला :—विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला ने किया स्कूलों का सघन निरीक्षण अकादमिक और प्रशासनिक व्यवस्था देखने स्कूल पहुंचे मोहला के शिक्षा अधिकारी*

0
117

मनीष कौशिक मोहला

मोहला :–विद्यालयों में हो रहे अकादमी कार्यों एवं प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लेने विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र कुमार देवांगन ने विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। बीईओ देवांगन द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डूमरटोला, माध्यमिक शाला डूमरटोला, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमाटोला, पूर्व माध्यमिक शाला सोमाटोला, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दनगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इन विद्यालयों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण की तैयारी को विशेष रूप से देखा गया तथा बच्चों के स्तर को जांचा गया। निरीक्षणकर्ता अधिकारी ने विद्यालयों में साफ सफाई तथा उपलब्ध संसाधनों के रखरखाव, प्रतिदिन बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता हेतु प्रेरित करने, शिक्षकों को अध्यापन कार्य को प्राथमिकता देने एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मंशा अनुरूप का शैक्षिक वातावरण बनाने निर्देश एवं उक्त संबंध में सुझाव संस्था प्रमुखों को दिया गया। कक्षा 8 के बच्चो को राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण छात्रवृत्ति परीक्षा तथा प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा की विशेष रूप से तैयारी करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया गया उल्लेखनीय है कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 4 दिसंबर 2024 को विकासखंड के चुने हुए स्कूलों में होना है। यह सर्वेक्षण कक्षा 3, 6 एवं 9 के विद्यार्थियों का होना है, जिसमें शासकीय एवं अशासकीय दोनों विद्यालय शामिल है। निरीक्षण के दौरान बीईओ मोहला द्वारा इसकी तैयारी के संबंध में बच्चों का स्तर जांचा गया तथा सर्वेक्षण हेतु बच्चों में विषय की समझ बढ़ाने का निर्देश दिया।