*मोहला :–कोर्रामटोला की एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं विधवा महिला को आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर भर्ती किए जाने की मांग लेकर पहुंची कलेक्ट्रेट*

0
58

मनीष कौशिक मोहला

मोहला:—- मोहाल मानपुर जिला के ग्राम कोर्रामटोला की एक दर्जन से ज्यादा आक्रोशित महिलाएं ग्राम के ही एक विधवा महिला को आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर भर्ती किए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। महिलाओं ने बताया कि ग्राम की महिला यशोदा बाई विधवा है और उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं महिला के पास कृषि योग्य भूमि भी नहीं है। महिला के विधवा हो जाने से उसके बच्चों का पालन पोषण करने में बड़ी ही कठिनाई हो रही है। लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्य महिला का चयन कर लिया गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यप्रणाली से आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को हार्इ कोर्ट जाने की धमकी भी दे डाली और मामले की शिकायत कलेक्टर से कर दी। दरासल ग्राम के आंगनबाड़ी में सहायिका के रिक्त पद के लिए महिला ने आवेदन भरा था,लेकिन महिला का चयन नहीं हुआ है,वही मामले में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी एस मिश्रा ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और दूसरे महिला के चयन को नियमानुसार वैध बताया है। वही मामले में अपर कलेक्टर ने महिलाओं से अपील करने कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here