*प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति मामला पढ़े पूरी खबर…..राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
89

(प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति मामला)
त्रुटिपूर्ण आदेश संशोधित करने की मांग
कांकेर…. कांग्रेस की शासन ने प्रदेश के समस्त जिलों में प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरने हेतु वन टाइम रिलैक्सेशन के तहत आदेश निर्देश जारी कर जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया था। इस आदेश निर्देश के तहत कांकेर जिले में लगभग 1000 सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग को प्राथमिक प्रधान पाठक के पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति प्रदान की गई थी इस पदोन्नति सूची जारी होने के पश्चात कुछ गंभीर त्रुटियों को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर कांकेर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराकर निराकरण की मांग की थी।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक वाजिद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पदोन्नति सूची जारी होने के कई महीने बीतने के पश्चात भी त्रुटिपूर्ण पदस्थापना जैसे एक ही स्थान पर 2 प्राथमिक प्रधान पाठक की नियुक्ति, डबल पदस्थापना, रिक्त स्थान न होने पर भी पदस्थापना, दिव्यांग श्रेणी को निवास से दूर पदस्थापना, महिला शिक्षकों को अन्यत्र ब्लॉक में पदस्थापना, मेडिकल प्रकरणों पर उचित स्थान पर पदस्थापना, जैसे प्रकरणों को अब तक संशोधित नहीं किया गया है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक वाजिद खान, प्रदेश महासचिव हेमेंद्र साहसी, जिला अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, जिला सचिव संतोष जायसवाल ने मांग की है कि उक्त प्रकरणों पर न्यायोचित निर्णय लेकर पदस्थापना को संशोधित किया जावे।
इधर जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन ने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन को प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि गंभीर त्रुटि पूर्ण पदस्थापना को आवेदन के आधार पर चिन्हांकित कर लिया गया है
शीघ्र ही ऐसे प्रकरणों को संशोधन करने की कार्यवाही की जावेगी।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष गण भोला प्रसाद ठाकुर कोयलीबेड़ा, खम्मन नेताम अंतागढ़, गोरखनाथ ध्रुव दुर्गुकोंडल, धर्मराज कोरेटी भानुप्रतापपुर, मनीष तिवारी चारामा, सत्यनारायण नायक कांकेर, अनुप पुरबिया नरहरपुर ने संशोधन सूची जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here