मनीष कौशिक मोहला
मोहला :—-रविवार रात 8 बजे मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला अन्तर्गत जिला मुख्यालय मोहला के बस स्टैंड में स्थित नव दुर्गा राजस्थानी भोजनालय के संचालक और एक ग्राहक के बीच खराब सब्जी देने को लेकर जमकर विवाद हो गया। दरासल मोहला निवासी कन्हैया राजपूत ने नव दुर्गा राजस्थानी भोजनालय मोहला से दाल और भिंडी की सब्जी ऑर्डर कर मंगवाया था। जब ग्राहक भोजनालय से मंगवाया हुआ भिंडी की सब्जी खाया तो पाया की सभी खराब हो चुकी है। जिसके बाद ग्राहक भोजनालय पहुंच खराब सब्जी दिए जाने को लेकर संचालक से शिकायत करने लगा। भोजनालय के संचालक और कर्मचारियों ने उल्टे ग्राहक से ही तू तू मैं मैं करने लगे। देखते ही देखते भोजनालय संचालय और ग्राहक के बीच जमकर विवाद हो गया और मार पीट की नौबत आ गया। हालांकि मामला किसी तरह शांत हुआ।