चिराग परियोजना अन्तर्गत चयनित पोषण सखियों का एक दिवसीय *पोषण सखी उन्मूखीकरण* प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.एल.कुलदीप की खास रिपोट*

0
60

*पोषण सखी‘‘ के रूप में कार्य करने के लिये संबंधित ग्रामों से महिलाओं का चयन किया गया है।

आर.एल.कुलदीप की खास रिपोट*

नारायणपुर:-

प्रदेश में कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शापोषण सखी‘‘ के रूप में कार्य करने के लिये संबंधित ग्रामों से महिलाओं का चयन किया गया है।सन द्वारा 15 जिलों के 27 विकासखण्डों में निवासरत ग्रामीण आदिवासी परिवारों के आय में वृद्धि एवं वर्षभर पोषित आहार की उपलब्धता हेतु वर्ल्ड बैंक एवं आई.एफ.ए.डी. के सहयोग से *‘‘चिराग परियोजना‘‘* का क्रियान्वयन किया जा रहा है। परियोजना अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों में पोषण आधारित गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु ‘‘पोषण सखी‘‘ के रूप में कार्य करने के लिये संबंधित ग्रामों से महिलाओं का चयन किया गया है। आज *दिनांक 10 अक्टूबर 2024* को चयनित महिलाओं ‘‘पोषण सखी‘‘ के रूप में कार्य करने के लिये तकनीकि सहयोगी संस्था पी.सी.आई. के सहयोग से एक दिवसीय *पोषण सखी उन्मुखीकरण* प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन *जिला पंचायत नारायणपुर के सभा कक्ष* में किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान चयनित महिलाओं को चिराग परियोजना का परिचय, कुपोषण, संतुलित आहार, कृषि एवं पोषण में संबंध के द्वारा दैनिक भोजन में आहार विविधता के लिये सामाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु संचार किये जाने के लिये मास्टर ट्रेनर सुश्री दुर्गा साहू, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, पीसीआई एवं श्रीमती स्वाति सागरवंशी सुपरवाईजर, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

 

इस अवसर पर उप-संचालक कृषि, श्री बी एस बघेल, सहायक संचालक कृषि, श्री एस के मारकोले, चिराग राज्य कार्यालय से श्री मयूर गुप्ता, श्री जगजीत मिंज एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री गंगेशवर भोयर, डिप्टी पीडी (आत्मा) श्री एम डी बैस एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here