*मोहला:—पुत्तरगोंदी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम सम्पन्न स्वच्छता कार्यक्रम में शिक्षको, बच्चों व पालकों ने लिया हिस्सा*

0
50

मनीष कौशिक

मोहला :—“स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” अवधारणा पर प्राथमिक शाला – पुतरगोंदी कला, संकुल- मोतीपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् स्वच्छता, साफ – सफाई तथा खुले में शौच के उन्मूलन को बढ़ावा देकर गाँव में जीवन की सामान्य गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शाला व आंगनबाड़ी के बच्चों द्वारा हाथ सफाई का कार्यक्रम किया गया। ड्राइंग बनाया गया फिर गाँव के लोगों को स्वच्छता हेतु प्रेरित करने के लिए रैली निकालकर नारे के द्वारा जानकारी दिया गया तथा शपथ भी लिया गया अवगत हो कि जन जागरूकता के इस कार्यक्रम में पुत्तरगोंदी के पालकों, ग्रामीणों व बच्चो के साथ शिक्षको ने भी विशेष भूमिका निभाई। पालकों, शिक्षको व शाला विकास समिति के सदस्यो ने बच्चो को व्यायाम ड्रेस भी स्वयं के व्यय से वितरण किया। इस विशेष अवसर पर ग्राम सरपंच रेखा कोरेटी, उपसरपंच नरेश्वरी कोरेटी,सचिव जयंत कुमेटी, प्रधान पाठिका रम्हला नायक, शिक्षक पेमेन्द्र साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बतिया बाई, यमुना बोगा, पंचायत सदस्य, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण और ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे | शाला के शिक्षको के इस प्रयास की बीईओ मोहला राजेन्द्र कुमार देवांगन ने सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here