*जिले के स्थित ऑडिटोरियम में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर होगा सम्मान समारोह*
RKभारतNEWS राजमन नाम कोंडागांव
*कोण्डागांव, 27 अक्टूबर 2024/* अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 01 अक्टूबर 2024 को कोण्डागांव ऑडिटोरियम में मनाया जायेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नगारिकों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें कुर्सी दौड़, मटका फोड़, निंबू दौड़, रस्सा कस्सी एवं कविता, गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है। इसके साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा, जिसमें अतिवृद्धजनों को छड़ी एवं श्रवणयंत्र प्रदाय किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले वरिष्ठ नागरिक अपना पंजीयन दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10.00 बजे अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कोण्डागांव सुश्री लता उसेण्डी के द्वारा 03:00 बजे वृद्धजनों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण किया जायेगा।