*मोहला:—भालापुर के बच्चों का प्रयास में चयन, पालकों ने कराया न्योता भोजन…. पढ़े पूरी खबर*

0
168

मनीष कौशिक मोहला

मोहला:—पूर्व माध्यमिक शाला भालापुर के 04 विद्यार्थियों का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा में होने पर उनके पालकों ने स्कूल में न्योता भोज विद्यार्थियों , शिक्षकों एवं शाला विकास समिति के सदस्यों को दिया गया। ज्ञात है कि 04 बच्चों के चयन होने पर उनके पालक केशवदास, सुखनंदन साहू, रामचरण मंडावी एवं राजकुमार राणा द्वारा स्कूली बच्चों को न्योता भोजन कराया गया इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन , शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुखनंदन साहू एवं भागवत राम तथा ग्राम के वरिष्ठ जन्म उपस्थित रहे। पालकों की इस पहल की जिला शिक्षा अधिकारी कोसरिया ने सराहना करते हुए न्योता भोजन कार्यक्रम को समुदाय से जोड़ने का अच्छा माध्यम बताया उल्लेखनीय है कि शिक्षक नीरज सोनी, प्रदीप कुमार तारम, गंगादास आरचो एवं संकुल समन्वयक विष्णु राम साहू के मार्गदर्शन में तैयारी कर रहे 04 विद्यार्थियों का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय में हुआ है। इसी तरह शिक्षिका क्रांति कुंजाम एवं फूलबाई आर्य के मार्गदर्शन में 02 विद्यार्थियों का चयन एकलव्य विद्यालय में हुआ है। वनांचल के इस स्कूल की उपलब्धि एवं पालकों के स्कूल के प्रति लगाव की सभी ने सराहना किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here