*बीईओ का स्थानातरण राज्य सरकार ने किया,,,आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट:-।*
रायपुर। राज्य सरकार ने कांकेर जिले में पदस्थ विकासखण्ड कोयलीबेडा के खण्ड शिक्षा अधिकारी के तबादला करते हुवे उन्हे शासकीय उ.मा.वि.हाटकर्रा में पदस्थ किये है। वहीं जारी आदेश में प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेडा के रूप में देवकुमार शील व्याख्याता इ संवर्ग को पदस्थ किये है।
बता दे की कोयलीबेडा विकास खण्ड के तमाम शिक्षक संघ के द्वारा काफी लंबा समय से बीईओ हटाओ का नारा लगाकर राजधानी तक पहुंचा दिये थे।ऐसा लगता है कि उसी का परिणाम है आज राज्य सरकार ने कोयलीबेडा ब्लाक के तमाम शिक्षको को तौफा के रूप में बीईओ का स्थानातरण के रूप में दिया है।
समाचार एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें 9479083919//6267855263