*मोहला मानपुर :—उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान की निकली महारैली*

0
75

मनीष कौशिक

 

मोहला मानपुर :- कलेक्टर एवं उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला अध्यक्ष श्री एस जयवर्धन व जिला पुलिस अधीक्षक श्री वायएस पी सिंह ने उल्लास साक्षरता महारैली को हरी झंडा दिखाकर रवाना किया । उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 1 सितंबर से 8 सितंबर तक देशव्यापी साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका समापन अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को राज्य स्तरीय आयोजन के सांथ संपन्न होगा । कार्यक्रम की समय सारणी अनुसार प्रतिदिन जिले के प्रत्येक विकासखंड में शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में जिला मोहला मानपुर अं चौकी में जिला स्तरीय महारैली का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधीश महोदय ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए उल्लास नवभारत कार्यक्रम के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत बताया सांथ ही कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जीवन में पढ़ाई से आने वाले बदलाव व विकास तथा हर एक व्यक्ति को साक्षर बना कर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने की बात कहा । कार्यक्रम के समापन भाषण में जिले के जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ आर कोसरिया द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की रुपरेखा पर चर्चा करते हुए उपस्थित जिलाधीश महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय का अभार व्यक्त किया गया तथा साक्षरता अभियान को जन जन तक पंहुचाने का संकल्प लिया । इस मौके पर रैली का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर से शहर भ्रमण करते हुए स्टेडियम में मानव श्रंखला बनाकर संपन्न हुआ। आयोजन में साक्षरता कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी श्री दरवन बोगा, श्री किशोर अलेन्द्र , अमिताभ वर्मा प्राचार्य श्री कोमल मेश्राम तीनों ब्लॉक के नोडल अधिकारी श्री केवल राम साहू जी श्री पटेल जी श्री मलेश मालेकर जी, समस्त विद्यालयो के प्राचार्य, शिक्षकगण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here