*12 सितम्बर को नवाखानी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित*
🔺RKभारत NEWS राजमन नाग फरसगांव 🔺
*कोण्डागांव, 09 सितम्बर 2024/* कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा पूर्व में जारी स्थानीय अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए संशोधित आदेश जारी कर नवाखानी के उपलक्ष्य पर 12 सितम्बर 2024 गुरुवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह घोषित स्थानीय अवकाश कोषालय, उपकोषालय एवं बैंकों के लिए लागू नहीं होंगे।