मनीष कौशिक मोहला
मोहला :—जिला मुख्यालय मोहला में आज वार्ड 3 मरारपारा के रहवासियों ने मटन मार्केट हटाने को लेकर मोहला बालोद मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। वार्डवासियों ने लगभग एक घंटे तक मार्ग जाम कर ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते रहें।दरासल वार्ड वासी मटन मार्केट को हटाने लगातार पिछले कई साल से शासन प्रशासन को पत्राचार करते आ रहें ।जिसके बाद भी शासन प्रशासन ने वार्ड 3 से मटन मार्केट नही हटाया।मटन मार्केट नही हटने से नाराज़ वार्ड वासियों ने आज मोहला बालोद मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। जक्का जाम होने से मोहला बालोद मार्ग पर आवागमन एक घंटे तक बाधित रहा। मौके पर तहसीलदार और पुलिस प्रशासन भी पहुंचे और वार्डवासीयों ने ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन के बाद चक्का जाम खत्म किया। ग्राम पंचायत द्वारा मटन मार्केट को हटाने 20 दिनों का समय दिया गया है। दरासल वार्डवासी मटन मार्केट से आने वाले बदबू से परेशान है और शासन प्रशासन से मटन मार्केट हटाने कई बार लिखित शिकायत भी कर चुके हैं।