जिला सहकारी बैंक की मांग को लेकर आज बड़ेडोंगर क्षेत्र के किसान द्वारा बैठक रखा गया था ,,,,****,,,राजमन नाग ,की रिपोर्ट फरसगांव से

0
171

जिला सहकारी बैंक की मांग को लेकर आज बड़ेडोंगर क्षेत्र के किसान द्वारा बैठक रखा गया था
RKभारतNEWS राजमन नाग ,की रिपोर्ट फरसगांव से

फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत 34 ग्राम पंचायत पंचायत के किसानों द्वारा ग्राम पंचायत बड़ेडोंगर सामुदायिक भवन में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ेडोंगर लेंम्स और उरन्दाबेड़ा लेंम्स के आते हैं इस क्षेत्र के सभी किसानों की मांग है कि बड़ेडोंगर में जिला सहकारी बैंक शाखा की अति आवश्यक है फरसगांव में जिला सहकारी बैंक होने के वजह से इस क्षेत्र के किसान 50 से 60 किलोमीटर दूर अपने ही पैसा निकालने जाकर भी बेड होने के कारण अनावश्यक परेशानी व असुरक्षित महसूस करते हैं किसानों ने बताया अगर बड़े डोंगर में शाखा खोलने से क्षेत्र के समस्त किसानों को समय पर कृषि कार्य में तेजी आएगी और भीड़ कम होगी ,अगर इस मांग को शासन प्रशासन पूरा नहीं करती है तो आने वाले समय में हमारा सभी किसान भाइयों के साथ एक निर्णय लेकर उग्रआंदोलन की तैयारी करेंगे इसकी शासन प्रशासन जिम्मेदारी होगी आगामी बैठक 8 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा जिसमें निर्णय लिया जाएगा कि आगे की रणनीति तैयार किया जाएगा इस बैठक में बिरजू राम सलाम विद्यासागर नायक सुक्कू नाग फूलसिंह नाग सोनसाय नेताम एवं क्षेत्र के किसान भाई लोक उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here