**संगठन ही कार्यकर्ताओं के लिए सर्वोपरी ,पार्टी से बढ़कर कोई नहीं: गागड़ा**,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
अटल सदन भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न
संगठन ही कार्यकर्ताओं के लिए सर्वपरि,पार्टी से बढ़कर कोई नही
भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासन पार्टी है,
बीजापुर*,,,,,,,,,,,,,,, अटल सदन भाजपा कार्यालय बीजापुर में आज जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न.कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप गोलछा जी पहुंचे.कार्यक्रम की शुरूवात अटल सदन कार्यालय में भारत माता के शैल चित्र में द्वीप प्रज्वलन की गई.
दरअसल बीजेपी प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार आज अटल सदन भाजपा कार्यालय में एक दिवसीय जिला कार्यसमिति बैठक रखा गया था. इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौतम गोलछा जी पहुंचे थे,बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपनी बात एक-एक करके रखा,
स्वागत उदबोधन में बीजापुर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार जी ने कहा कि मंच पर विराजमान सभी अतिथियों व मेरे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय पूर्वक स्वागत व सम्मान करता हूं.जैसे कि सभी को ज्ञात है,कि देश मे अमृत महोत्सव कार्यकाल चल रहा है,इसमें बीजापुर बीजेपी संगठन भी आने वाले 11 व 12 अगस्त को जिले से लेकर बूथ स्तर तक घर-घर तिरंगा लगाएगी व जिले के प्रत्येक मंडल में तिरंगा रैली निकाला जाएगा.बीजेपी के सभी कार्यकर्ता आगामी समय मे भी पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए तत्पर और अग्रसर है.
संगठन के जिला प्रभारी शिव नारायण पांडे ने कहा कि संगठन के निर्देश पर ही कार्य करना अनुशासन में आता है,जो कार्यकर्ता अपने मतलब के लिए कार्य करता है,वह संगठन में कभी आगे नही बढ़ता है,वह अपने आप को आगे करने की सोच रखता है,लेकिन जो कार्यकर्ता संगठन के निर्देश पर कार्य करता है,उससे पार्टी भी आगे बढ़ती है,और उसमें वह स्वयं भी आगे बढ़ जाता है.बीजापुर संगठन प्रदेश में कार्य के नाम से अव्वल रहती है,चूँकि यहाँ के कार्यकर्ता विकट परिस्थितियों में पार्टी के लिए काम करते हैं.
आगे पूर्व केबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि पार्टी ही सर्वपरि होती है,पार्टी से ऊपर कोई नही होता है,अगर कोई कार्यकर्ता स्वयं को पार्टी से बढ़कर मानता है,तो वह उसकी गलत पहमी होती है,पार्टी से हम है,पार्टी हमसे नही होती है.पार्टी में रहकर अनुशासन से काम करे पार्टी ऊपर तक जरूर पहुँचायेगी,आगामी समय मे नगर और पंचायत चुनाव होने हैं,अभी से क्षेत्र में ईमादारी से कार्य करना चालू कर दे,जीत पक्की मिलेगी.
अंतिम उद्बोधन में मुख्य रूप से आये प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौतम गोलछा ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार यहाँ मेरा आना हुआ है,मैं जब युवा मोर्चा का जिलाउपाध्यक्ष हुआ करता था,मेरा आना होता था,तब वातावरण अनुकूल नही था,लेकिन दावे के साथ कह सकता हूं पहले पन्द्रह साल जब हमारी सरकार प्रदेश में थी तब का ही जिले में किया विकास है,आगे गोलछा ने कॉंग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कॉंग्रेस ने पांच साल सिर्फ भ्र्ष्टाचार किया है,यहाँ आप लोग किन परिस्थितियों में काम करते हैं,हम लोग सोच भी नही सकते आप लोगों ने जिस तरह विधानसभा और लोकसभा में काम किया है,उसकी दाद देता हूँ,भले ही कुछ अंतरों से यहां की सीट नही जीत पाये लेकिन इतने विकट परिस्थितियों में काम करना ही सफलता है,आगामी समय मे जिले में संगठन के निर्देशानुसार 2 से 4 कार्यक्रम जिले में होना है.उसको हम सब मिलके करंगे.
इस दौरान जिला महामंत्री गोपाल सिंह पवार,प्रदेश कार्य समिति सुखलाल पुजारी,किसान मोर्चा अध्यक्ष घासीराम नाग, संजय लुक्कड़,सेवा राम भूत,जिला राम राना, कमलेश मंडावी,बलदेव उरसा,जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू,महिला मोर्चा अध्यक्ष जया चिडेम,उर्मिला तोकल,नीता शाह,पुष्पा सिन्हा,माया झाड़ी,रुक्मणि कावरे सहित जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहें.