*मोहला मानपुर :—प्राथमिक शाला कौडीकसा में सावन महोत्सव का आयोजन*

0
154

मनीष कौशिक मोहला

मोहला मानपुर -सावन के पवित्र माह में प्राथमिक शाला तरियापारा कौडीकसा में आज सावन महोत्सव आयोजित किया गया कार्यक्रम “एक दिन माताओं के नाम ” से रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले की समाजसेवी व भाजपा नेत्री नम्रता सिंह उपस्थित रही। स्कूल प्रबंधन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में स्कूल मे अध्यनरत छात्र-छात्राओं की माताएं एवं प्राथमिक शाला की सक्रिय विशेष सहयोग प्रदान करने वाली माताओं को आमंत्रित करतें हुए उनका सम्मान किया गया। शासन के मनसा अनुरूप स्कूल से जन समुदाय को शाला से सीधे जोड़ने की योजना है इसी तारतम्य में जिले में इस तरह का पहला कार्यक्रम प्राथमिकशाला कौड़ीकसा तरियापारा में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मूलतः किसानी से जुडी आदिवासी महिलाएं सिंगार कर स्कूल पहुंची।इन जागृत महिलाओं के द्वारा स्कूल के बाद घर में बच्चो को शिक्षा देने तथा सुबह शाम अपने बच्चों को पढ़ने के लिए सतत् प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नम्रता सिंह के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए आश्चर्य है कि एक गांव की महिलाएं जो खेती किसानी के साथ जुड़े रहने के साथ साथ अपनी अपनी रसोई के दिनचर्या से ऊपर उठकर बच्चों के शिक्षा के लिए बेहद गंभीर हैं उन्होंने बच्चो की शिक्षा दीक्षा के लिए माताओं का अहम भूमिका बताते हुए स्कूल के शिक्षिका सुचित्रा सोनी व सरोज साहू को बधाई दी जिन्होंने लगातार नित नये प्रयोग कर सरकारी स्कूल में रोचक व्यवस्था बनाते हुए छात्र छात्राओं सहित उनके पालकों को सीधे जोड़ रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ममता तारम, आरती पटेल ,अनीता पटेल, पूनम उमरिया, गोपेश्वरी, पुष्पा चुरेंद्र ,देवली बाई ,चंदा राणा, सकुंतला कोलियारा, अनिता चुरेंद्र राधिका तारम आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here