RKभारतNEWS राजमन नाग कोंण्डागांव
सरकारी दो स्कूलों के जर्जर हलात पर भाजपा नेताओं ने कलेक्टर जिला कोंडागांव को ज्ञापन दी
कलक्टर श्री कुणाल दुदावत ने जल्दी बनाने का आश्वासन दिया है
फरसगांव….., फरसगांव का शासकीय हाई स्कूल वा आदर्श सकूल का जर्जर अवस्था के संबंध में श्री प्रवीर सिंह बंदेशा भाजपा नेता वा अन्य नेताओ मैं तरुण साना सुश्री अनिता नेताम वा रविंद्र पांडे के नेतृत्व मैं दिनांक 02.08.2024 को जिला कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत से भेंट मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन प्राप्त कलेक्टर जिला कोंडागांव ने जर्जर स्कूल भवन जल्दी बनाने का आश्वासन भाजपा नेताओ को दी है उपरोक्त जानकारी श्री प्रवीर सिंह बंदेशा, वरिष्ठ भाजपा नेता फरसगांव ने दी है
संलग्न फोटो…. कलेक्टर जिला कोंडागांव से मुलाकात नेतागण वा जर्जर भवन फरसगांव