नगर में विधि विधान से मनाया गया रुद्र पूजा
सैकड़ों लोगों ने लिया इस मे भाग खूब हुई इसकी तारीफ,
,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
भोपालपटनम ््््श्रावन मास के दूसरे सप्ताह मे स्थानीय कृष्णा पामभोई क्लब ग्राउंड के पास दुर्गा पडाल भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक बड़े धूमधाम सम्पन्न हुआ यह संसार उर्जा का एक खेल है, सकारात्मक और नकारात्मक। रूद्र भगवान शिव के पराक्रमी रूप को दर्शाता है। जब हम शिव की आराधना करते हैं – शिव; जो कि संहार करते हैं, रोग, अवसाद और उदासी के रूप में जो भी नकारात्मक ऊर्जा हमारे भीतर और आस पास है; उसका संहार करने का सबसे आसान उपाय है *रूद्र पूजा*। इसे करने से सकारात्मक ऊर्जा जैसे शांन्ति, उल्लास और समृद्धि की बढ़ोतरी होती है। जिससे हमारे शरीर, मन और आत्मा प्रसन्न रहता है। स्वामी जी ने कहा
अंतरराष्ट्रीय आर्ट ऑफ़ लिविंग सेंटर बैंगलोर से पधारे स्वामी सच्चिदानंद एवं वेद पंडित द्वारा रूद्र पूजा एवं दिव्य सत्संग और महाप्रसाद वितरण किया गया इस सफल आयोजन के लिए आर्ट ऑफ लिविंग टीचर श्री संतोष जी, भास्कर, रत्नम ,संदीप, और वॉलिंटियर सुश्री उमादेवी वांसम, मनोज कोडे ,नागेश ,उगेंद्र वासम ,एवं अंतरा तेलम,टी गोवर्धन ,नगर के सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया