मनीष कौशिक
मोहला -राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 4 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य के समस्त विद्यालयों में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाना है । शिक्षा सप्ताह में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूल भावना को जन जन तक पहुंचाना है जिसके अंतर्गत प्राथमिक शाला तरियापारा में दिवसवार विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा शाला में उल्लास कार्यक्रम से जुड़ने संबंधी शपथ दिलाया गया। शिक्षा सप्ताह के दौरान कौड़ीकसा सरपंच योगेंद्र कोडापे के स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए न्यौता भोज का आयोजन किया गया । भोज कार्यक्रम में खीर, पुड़ी, भजिया ,दाल ,चावल, सब्जी, सलाद परोसा गया। इस कार्यक्रम में सरपंच योगेंद्र कोडापे , ग्राम पटेल नरेश पटेल, संकुल समन्वयक विनोद मेश्राम प्राथमिक शाला की शिक्षिका सुचित्रा सोनी , सरोज साहू मुख्य रूप से शामिल थे।