** वन विभाग सामान्य के डिप्टी रेंजर ने अवैध तरीके से रुद्रारम कोनागुड़ा के जंगलों से हजारो बांसों को काटकर उनकी बली चढ़ाई**,,,,,,,,,,, ,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
336

** वन विभाग सामान्य के डिप्टी रेंजर ने अवैध तरीके से रुद्रारम कोनागुड़ा के जंगलों से हजारो बांसों को काटकर उनकी बली चढ़ाई**,,,,,,,,,,,

,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

* कटवा डाले अवैध तरीके से हजारो बॉस, मामला मद्देड बफर रेंज का *

*जगदलपुर से मजदूर लाकर बांसों पर चलाई कुल्हाड़ी*

*सामन्य वन विभाग के डिप्टी रेंजर नें बफर इलाके मे हाथ किया साफ*

भोपालपटनम:::::::::::::::::::::: वन विभाग सामान्य के डिप्टी रेंजर ने अवैध तरीके से रुद्रारम कोनागुड़ा के जंगलों से हजारो बांसों को काटकर उनकी बली चढ़ाई है।

कोनागुड़ा से लगे जंगल में बांसों को काटकर गांव के पास पेड़ो में खड़ा कर थप्पी लगाई गई है।

बताया जा रहा है कि तकरीबन 3 हजार से अधिक बांसों की बली डिप्टी रेंजर ने चढ़ाई है ।

गांव के पास बड़े पेड़ो में 8 जगह बांसों को खड़ा रखकर थप्पी लगाया गया है।

सूचना मिलने के बाद वन विभाग बफर के रेंजर तिवारी ने अपने कर्मचारियों को भेजकर बांसों का आकलन कर जप्ती नामा तैयार करने को कहा गया है ,लेकिन दो दिनों से यह आकलन नहीं हो पा रहा हैं ।

इस मामले में फारेस्ट नें ढील दे रखी हैं क्युकी मामला उनके डिप्टी रेंजर से जुडा हुआ हैं।

बताया जा रहा हैं कि जहा बांस रखे हैं उसके आगे पहाड़ मे बड़ी तादात मे बास का जखीरा रखा हुआ हैं ,लेकिन वन्हा तक फारेस्ट विभाग कि पहुंच नहीं हैं।

आपको बता दे कि 2021 के बाद बीजापुर जिले के जंगल से बांस कि कटाई पर प्रतिबंध लगाया गया हैं, लेकिन इतने बड़े मामले के बाद विभाग कान मे रुई डाले हुए हैं।

*जगदलपुर से मजदूर लाकर बांसों पर चलाई कुल्हाड़ी*

ग्रामीणों का कहना हैं कि यह बांस जंगदलपुर से मजदूरों को लाकर कटवाया गया हैं।

डिप्टी रेंजर ग्रामीणों को बताकर रखा हैं कि बांस वन विभाग का हैं, इसे यह से बादमे ले जाया जायेगा।

ग्रामीण का स्पष्ट रूप से कहना हैं कि उन्हें इस बारे मे कुछ नही पता हैं ,डिप्टी रेंजर बस इतना कहते थे कि बांस काटकर यही रखा जायेगा जरुरत पढ़ने पर यह से लेकर जायेंगे।

*सामन्य वन विभाग के डिप्टी रेंजर नें बफर इलाके मे हाथ किया साफ *

वन विभाग सामान्य के डिप्टी रेंजर नें बफर क्षेत्र मे हाथ साफ करते हुए जंगल मे डाका डाला हैं, डिप्टी नें बड़ी ही चतुराई से विभाग का नाम लेकर हजारों बांस काटकर जंगल मे छुपा रखा हैं, बताया जा रहा हैं कि इसे मोटी कीमत पर बेचने का इरादा था।

*इस मामले पर अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग क्या कहते हैं-

एस डी ओ भोपाल पटनम नितीश कुमार रावटे ने कहा की अगर बांस जंगल से कटवाकर रखा गया हैं तो वह अवैध हैं इसमें डिप्टी रेंजर का नाम आ रहा हैं लेकिन उनका कथन हैं कि उन्होने नहीं कटवाया हैं इसकी जाँच कि जाएगी जो भी दोसी होगा उसपर कार्यवाही होंगी।

**रेंजर वन विभाग क्या कहते हैं-
वन परिक्षेत्र अधिकारी देवनन्दन तीवारी रेंजर बफर जोन ने कहा की बास को लाने डिप्टी रेंजर को बताया गया हैं उसकी जाँच कि जा रही हैं जाँच के बाद ही पता लग पायेगा कि किसने कटवाया हैं अभी किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं हैं।
बही क्षेत्र के लोगो का कहना है कि अगर यही बांस एक सामान्य नागरिक का होता तो अभी तक क्या विभाग ऐसी ही चुप बैठती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here