शासकीय प्राथमिक शाला आलमेर में स्कूल जर्जर जर्जर होने का कारण बच्चे परेशान
RKभारतNEWS राजमन नाग/फरसगांव कोंडागांव
फरसगांव ब्लाक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल आलमेर संकुल भोंगापाल में तीन शालो से हो रही है जर्जर लेकिन आज तक कोई निराकण या मरम्मत नहीं हो रहा है सी एसी के द्वारा बीओ आफिस में भी कई बार जानकारी भेजा गया था, लेकिन शासन प्रशासन आज तक समस्या का हल नहीं कर रही है इस स्कूल में गांव के करीब 30 40 से अधिक बच्चे पढ़ाई करते हैं स्कूल बिल्डिंग की हालत खस्ताहाल होने से अब अभिभावक भी अपने बच्चों को भेजने से कतरा रहे हैं जो छात्र आ रहे हैं उन्हें भी कई बार अंतिरिक्त कक्ष में बिठाकर पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है । ग्राम अलमेर के सरपंच सुकलू पोटाई, बुकालु नाग पदुम नाग दिनेश सलाम एवं प्रधान अध्यापक राजेशवर कुंजाम , शिक्षक सोपसिंह सलाम, स्कूल भवन की मरम्मत या नया भवन की मांग ब्लांक शिक्षा अधिकारी से लेकर कलेक्टर तक किया जा रहा है मगर स्कूल भवन की हालत जस की तस बनी हुई है शासकीय प्राथमिक शाला अलमेर में बिल्डिंग पूरी तरह से सभी कमरों से अपनी छत से टपकने या जर्जर हो गई है जिसे शिक्षक द्वारा पहले से पांचवी के बच्चों की पढ़ाई ,एक अंतिरिक्त कक्ष में संचालित किया जा रहा है ,जर्जर को देखकर बच्चों के पालक द्वारा टीसी कटाकर अन्य स्कूलों में पढ़हाने के लिए भेज रहे है