मनीष कौशिक मोहला
मोहला मानपुर :–दल्ली से मोहला मानपुर होते हुए महाराष्ट्र सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर इरागांव में पुल के निर्माण के चलते अप्रोच पुल बनाया गया था जो कि पहली बारिश में ही बह गया वही ,ठेकेदार की लापरवाही की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई देती हैं जिसके चलते मानपुर मुख्यालय के कई गांव के साथ ही महाराष्ट्र सीमा से भी संपर्क टूट गया है पुल और सड़क के बह जाने से मानपुर मुख्यालय के खडगांव तहसील तथा भर्रीटोला सेक्टर के लगभग 70 गांव में निवासरत 50 हजार की संघन आबादी मानपुर मुख्यालय से कट कर टापू में बदल गए है । इस मार्ग से होकर गुजरने वाले ग्रामीण,किसान,छात्र-छात्राएं और आमजन मानपुर मुख्यालय में स्थापित अस्पताल,स्कुल,बैंक, सहकारी बैंक, कालेज,खाद,बीज , रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कार्य नेशनल हाईवे और पुल के बह जाने से बाधित हो गए इधर मानपुर होकर हैदराबाद, तेलंगाना,महाराष्ट्र, से दल्ली राजहरा बालोद जिला होते हुए चलने वाले यात्री बस, ट्रक ,माल गाड़ियों का संपर्क इस नेशनल हाईवे से नहीं हो पाएगा।