मनीष कौशिक मोहला
मोहला:–थाना प्रभारी गोटाटोला निरीक्षक संदीप टोप्पो टोला हमराह बल asi रुपेंद्र दूबे, आ ललित कुरे,अर्जुन वर्मा के साथ ग्राम पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे कि ग्राम गोटा टोला के वार्ड no 10 के पास पहुंचे ही थे कि गिरीश पातर की बेटी मानवी पातर उम्र 11 वर्ष अपने घर के छत पर खेलते खेलते बिजली के तार को छू दिया गया, जिससे वह मुख्य लाइन के तार में चिपक कर बेहोश हो गयी l जिसके कारण परिजन व आस पास के लोग घबरा कर चिल्लाने लगे जिसकी आवाज सुनकर थाना प्रभारी गोटाटोला निरीक्षक संदीप टोप्पो थाना स्टाफ के साथ मौके पर तत्काल पहुच कर बिजली को बंद करवा कर घायल बच्ची को थाना प्रभारी द्वारा अपने साथ तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर बच्ची का उपचार कराया गया । इस प्रकार थाना गोटाटोला पुलिस की तत्परता, सजगता, सूझबूझ से नन्ही बच्ची की जान बचाई गई।